√√ रेखा का नाम – डूरंड रेखा (Durand Line)
● किसके बीच – पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
● 1886 में सर मार्टिमर डूरंड द्वारा निर्धारित।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – मैकमोहन रेखा (Macmahon Line)
● किसके बीच – भारत तथा चीन
● 1120 किमी. लंबी यह रेखा सर हेनरी मैकमोहन द्वारा निर्धारित की गई थी। लेकिन चीन इसे स्वीकार नहीं करता।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
● किसके बीच – भारत तथा पाकिस्तान
● 1947 में भारत-पाकिस्तान सीमा आयोग के अध्यक्ष सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित।
------------------------
√√ रेखा का नाम – 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
● किसके बीच – उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम
● वियतनाम के एकीकरण के पहले यह देश को दो भागों में बांटती थी।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
● किसके बीच – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
● कोरिया को दो भागों में बांटती है।
------------------------
√√ रेखा का नाम – 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
● किसके बीच – अमेरिका तथा कनाडा
● अमेरिका तथा कनाडा को दो भागों में बांटती है।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा पोलैंड
● प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की सेना यहीं से वापस लौटी थी।
------------------------
√√ रेखा का नाम – ओडरनास रेखा (Order-Neisse Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा पोलैंड
● द्वितीय विश्व युद्ध के बाद निर्धारित की गई।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – मैगिनाट रेखा (Maginot Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा फ्रांस
● जर्मनी के आक्रमण से बचाव के लिए फ्रांस ने यह रेखा बनाई थी।
------------------------
√√ रेखा का नाम – सीजफ्राइड रेखा (Seigfrid Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा फ्रांस
● जर्मनी ने यह रेखा बनाई थी।
No comments:
Post a Comment