1. हाल ही में किसे भारत में FDI का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत घोषित किया गया है? USA
2. तंबाकू नियंत्रण में प्रयासों के लिए WHO ने किसे सम्मानित किया है?
डॉ हर्षवर्धन
3. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने विभिन्न जिलों के संरक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मंत्रियों को नियुक्त किया है ? असम
4. भारतीय सेना किस देश से 4 "हेरान TP ड्रोन "प्राप्त करेगी? इस्राइल
5. हाल ही में विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया गया? 01 जून
6. 'स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माई लाइफ' क्रिकेट ऑलराउंडर, कमेंटेटर और कोच, किताब किसके द्वारा लिखी गई? रवि शास्त्री
7. किस मंत्रालय ने युवा लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए युवा-प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की है? शिक्षा मंत्रालय
8. व्हाइट मॉन्यूमेंट जो हाल ही में ख़बरों में था, किस देश में स्थित एक 4,000 साल पुराना युद्ध स्मारक है? सीरिया
9. GST परिषद की 43वीं बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाएगी? निर्मला सीतारमण
10. हाल ही में RBI ने नियामक अनुपालन में कमी की वजह से HDFC बैंक पर कितने रुपए का जुर्माना लगाया है? Rs 10 crore
No comments:
Post a Comment