1. कोरोना वायरस के बाद किस देश में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है ? चीन
2. इस्राइल के अगले राष्ट्रपति कौन बने है? इसाक हरज़ोग
3. हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा युद्धपोत खर्ग भीषण आग लगने के बाद ओमान की खाड़ी में डूब गया है? ईरान
4. हाल ही में WHO ने भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार कोरोना वेरीएंट का नाम क्या रखा है ? डेल्टा
5. विश्वभर के किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड किसके द्वारा लांच किया गया है ? IFFCO
6. बंगाल चुनाव लड़ने के समय अपनी राज्यसभा सीट से इस्तीफा देने वाले किस पत्रकार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुनः बचे हुए कार्यकाल के लिए राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया है? स्वपनदास गुप्ता
7. असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में निम्न में से किसने अपना पदभार संभाल लिया है? Lt Gen प्रदीप चंद्रन नायर
8. महाराष्ट्र सरकार ने EWS कैटेगरी मे मराठासमुदायकोकितनेप्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है? 10%
9. भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन फ़ार्मेसी बनाने के लिए फार्मइजी ने किस का अधिग्रहण किया गया है ? Medlife
10. 3 जून को कौन सा महत्वपूर्ण दिवस मनाया गया? विश्व साइकिल दिवस
No comments:
Post a Comment