1. चाइना के द्वारा हिंद महासागर में केन्या के पास कौन सा पहला बंदरगाह विकसित किया जा रहा? लामू पोर्ट
2. हाल ही में चाइना ने असली सूर्य से भी ज्यादा शक्तिशाली कृत्रिम सूर्य तैयार कर लिया है, इसका क्या नाम रखा गया है ? EAST
3. हाल ही में किसने पहली एशिया प्रशांत साइबर सुरक्षा परिषद शुरू की है? Microsoft
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने लड़कियों के लिए 33% आरक्षण की घोषणा की है? बिहार
5. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने घर-घर औषधि योजना को शुरू किया है? राजस्थान
6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना मुक्त गांव प्रतियोगिता की घोषणा की है? महाराष्ट्र
7. नीति आयोग के तीसरे SDG इंडिया इंडेक्स 2020-21 में कौन सा राज्य टॉप पर रहा? केरल
8. 3 ट्रिलियन रुपये की मार्केट कैप हासिल करने वाली तीसरी भारतीय आईटी फर्म कौन बनी है? Wipro
9. किस भारतीय आईटी कंपनी ने हाल ही में एम्स्टर्डम में खुद का पहला यूरोपीय "नवाचार केंद्र" खोल दिया है? Tata Consultancy Services
10. हाल ही में किस देश के डॉ पैट्रिक अमोथ डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं? केन्या
No comments:
Post a Comment